94 फीसद लोगों ने सरकार के कदमों से जताई संतुष्टि
नई दिल्ली, आइएएनएस। जैसे-जैसे कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई आगे बढ़ रही है, सरकार के प्रयासों पर लोगों का भरोसा भी बढ़ता जा रहा है। आइएएनएस-सी वोटर कोविड-19 ट्रैकर के एक सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है। 93.6 फीसद लोग मानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार प्रभावी तरीके से लड़ रही है।
केंद्र सरकार ने पहले 25 मार्च से 14 अप्रैल तक के लिए देशव्यापी लॉकडाउन का एलान किया था। बाद में इसे तीन मई तक के लिए बढ़ा दिया गया। लॉकडाउन के पहले दिन 75.8 फीसद लोग सरकार के कदमों से संतुष्ट थे। हर बढ़ते दिन के साथ लोगों का भरोसा बढ़ता गया। 21 अप्रैल को सरकार में भरोसा रखने वालों का प्रतिशत बढ़कर 93.6 फीसद हो गया। समय के साथ लोगों की जागरूकता भी बढ़ रही है। पहले 53.6 फीसद लोग मानते थे कि कोरोना के खतरे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। अब ऐसा सोचने वालों की तादाद 37.8 फीसद ही रह गई है। 54.1 फीसद लोग इस खतरे को वास्तविक मान रहे हैं। बढ़ती जागरूकता का ही नतीजा है कि लोग आगे की परिस्थितियों के लिए तैयारी करने लगे हैं। 20 अप्रैल तक 42.9 फीसद लोग ऐसे थे, जिन्होंने तीन हफ्ते से ज्यादा का राशन अपने घर में रख लिया है।